लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री-क्रू मेंबर में मारपीट, बीच रास्ते लौटा विमान

44

Passenger misbehaved on Air India flight going to London

नई दिल्ली: दिल्ली-लंदन एयर इंडिया के एक विमान को सोमवार को एक यात्री के गंभीर दुर्व्यवहार के कारण बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा. एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 111 दिल्ली से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस लौट गई। आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। आरोप है कि उसने दुर्व्यवहार किया और दो केबिन क्रू को चोट पहुंचाई।

अधिकारियों ने कहा कि मौखिक और लिखित चेतावनी के बाद भी आरोपी तमाशा करता रहा। इसके चलते पायलट को विमान वापस दिल्ली लाना पड़ा। बाद में आरोपी को सुरक्षा अधिकारियों के हवाले कर उचित कार्रवाई शुरू की गई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि मौखिक और लिखित चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए यात्री ने दुर्व्यवहार जारी रखा। उसने केबिन क्रू के दो सदस्यों को भी शारीरिक चोट पहुंचाई। पायलट-इन-कमांड ने दिल्ली लौटने का फैसला किया। लैंडिंग के बाद उक्त यात्री को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। प्रवक्ता ने कहा, एयर इंडिया की प्राथमिकता विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा और सम्मान है। हम प्रभावित क्रू मेंबर्स की हर संभव मदद कर रहे हैं। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। लंदन के लिए उड़ान आज दोपहर बाद के लिए पुनर्निर्धारित की गई है।

  यह भी पढ़ें-Athiya Shetty ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीर, भाई अहान के साथ बाॅन्डिंग पर फिदा हुए फैंस

पिछले कुछ महीनों में विमानों में बदसलूकी के कई मामले सामने आए हैं। पिछले हफ्ते, दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी डोर फ्लैप खोलने की कोशिश की। इस मामले में संबंधित एजेंसियों से शिकायत कर उचित कार्रवाई शुरू की गई है। मार्च के अंत में, दुबई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में दो यात्रियों ने चालक दल के सदस्यों की बार-बार चेतावनी के बावजूद शराब का सेवन जारी रखा। उन्होंने चालक दल के सदस्यों और सह-यात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

डीजीसीए ने दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए नियम बनाए हैं। इसके तहत एयरलाइंस को यात्री को जिम्मेदार ठहराने के लिए तय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करनी होती है। इसके बाद उन्हें नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) एयरलाइंस द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर इस सूची का रखरखाव करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)