Home दिल्ली Air India विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप, मुंबई...

Air India विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हडकंप, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही थी फ्लाइट

air-india-flight-bomb-threat

Air India Flight , नई दिल्ली: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी मिली है। इसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। फिलहाल तलाशी जारी है। विमान को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​विमान की गहन जांच कर रही हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है।

सुबह दो बजे न्ययॉर्क के लिए भरी थी उड़ान

बताया गया है कि मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में बम की धमकी के मद्देनजर उसे दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें सवार यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- काशी में विश्व प्रसिद्ध ‘भरत मिलाप’ का आयोजन, भव्य दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखे नम

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 2 बजे उड़ान भरी थी। विमान न्यूयॉर्क जा रहा था। विमान ने उड़ान भरी ही थी कि उसे बम की धमकी मिली, जिसके बाद उसे दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।

धमकी के बाद मचा हड़कंप

यह पहली बार नहीं है जब बम की धमकी दी गई हो। अगस्त के महीने में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जाने वाली एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जो बाद में फर्जी निकली थी। उस समय धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया था और हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version