Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डAir Show: आसमान में 'सूर्यकिरण' टीम ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, हैरान रह...

Air Show: आसमान में ‘सूर्यकिरण’ टीम ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, हैरान रह गए लोग

Air Show, बीकानेरः वायुसेना के विमानों ने बुधवार को आसमान में ऐसे करतब दिखाए की लोग हैरान रह गए। दरअसल मौका था समीपवर्ती नाल एयरफोर्स स्टेशन पर एयर शो के पहले दिन का, जब सूर्यकिरण की टीम ने अनुशासन की अनूठी मिसाल पेश की। बीकानेर से करीब दस किलोमीटर दूर नाल एयरफोर्स स्टेशन पर सूर्यकिरण एयरोबेटिक्स टीम ने दमदार एयर शो किया।

Air Show- ने पहले दिन स्कूली बच्चों को दी गई एंट्री

पहले दिन स्कूली छात्रों को एंट्री दी गई, जबकि गुरुवार को आम नागरिक एयरफोर्स स्टेशन पर शो देख सकेंगे। यहां किसी को भी मोबाइल फोन के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बुधवार को एयर शो के दौरान करीब एक दर्जन विमानों ने दमदार प्रस्तुति दी। आकाश में सूर्य की किरणों के विमान सीधे न जाकर वृत्ताकार घूमने लगे और उनके पीछे धुएं से एक गोलाकार आकृति बन गई।

ये भी पढ़ें..फ्लिपकार्ट का बड़ा धमाका, इन 20 शहरों में शुरू कर रही सेम डे डिलीवरी

ऐसा एक बार नहीं बल्कि बार-बार हुआ। कभी-कभी विमान आकाश में पंक्तिबद्ध हो जाते थे और कभी-कभी एक-दूसरे को पार करते हुए “क्रॉस” बनाते थे। विमानों ने कई आकृतियां भी बनाईं। कभी आसमान में दस-ग्यारह विमानों ने मिलकर लड़ाकू विमान बनाया तो कभी देश के 75वें गणतंत्र दिवस की आकृति बनाई।

लोगों ने उठाया करतब का लुत्फ

हालांकि एयर शो का मुख्य केंद्र नाल एयरफोर्स स्टेशन था, लेकिन सूर्यकिरण की कलाबाजियां बीकानेर तक साफ नजर आईं। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने कार्यालय से बाहर आकर इन कलाबाजियों का आनंद लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें