Air Force Day: प्रयागराज वार्षिक परेड में शामिल हुए CDS प्रमुख अनिल चौहान, कही ये बात

0
10
CDS

CDS

Air Force Day: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान रविवार को वायु सेना दिवस पर प्रयागराज में आयोजित वार्षिक परेड में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वायु सेना ने वैश्विक वायु सेनाओं के साथ युद्धाभ्यास से अपने पड़ोसी क्षेत्र में प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता विकसित की है।

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने देश की तरफ से लड़े सभी युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व दंडात्मक हवाई हमले किए हैं। मुसीबत के वक्त भारतीय प्रवासियों को संघर्ष क्षेत्रों से निकला है साथ ही मानवीय मदद  भी प्रदान की है। भारतीय वायुसेना के पास मित्र देशों संग अंतरराष्ट्रीय हवाई अभ्यास में नियमित और सफल भागीदारी का एक समृद्ध इतिहास है साथ ही वैश्विक वायु सेनाओं के साथ युद्धाभ्यास किए हैं, जिससे निकटतम पड़ोस में और हमारे विस्तारित वातावरण में भी प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता विश्वसनीय तौर पर स्थापित हुई है।

आत्मनिर्भर भारत को लेकर कही ये बात

आगे उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना ने आत्मनिर्भर भारत के जरिए स्वदेशी रक्षा उत्पादन के माध्यम से क्षमता विकास को प्रोत्साहित किया है। इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के तौर में बल गुणकों की क्षमता की क्षमता बढ़ाने, कल के युद्ध से लड़ने के लिए अंतरिक्ष और साइबर क्षमताओं का उपयोग करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता-आधारित निर्णय उपकरण और स्वार्म मानव रहित युद्ध प्रणाली जैसी नवीनतम तकनीक को शामिल करने वाली प्रणालियों की दिशा में एक सराहनीय प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ें-Israel-Palestine Crisis: हमास-इजराइल जंग के बीच भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

वायु सेना सदैव गौरव की नई ऊंचाइयों को छूती रहे-CDS

जनरल अनिल चौहान ने कहा कि भारतीय वायुसेना आधुनिकीकरण, नवाचार व अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 21 वीं सदी की चुनौतियों को स्वीकार करने को तैयार है। इस 91 वें स्थापना दिवस पर हम सभी वायु सेना के सम्मान में एक साथ खड़े हों और उन पुरुषों व महिलाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त करें, जो हमारे आसमान की रक्षा करने और हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ऊंची उड़ान भरते हैं। यह हमारे देश की ताकत और संकल्प का प्रतीक बना रहेगा। भारतीय वायुसेना सदैव गौरव की नई ऊंचाइयों को छुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)