गाजियाबादः भीषण गर्मी के कारण बाजार में एयर कंडीशनर की मांग अचानक बढ़ गयी है। स्थिति यह हो गयी है कि बाजार में एसी की शॉर्टेज हो गयी है। कुछ बड़े ब्रांड के एसी बाजार से गायब ही हो गए हैं और लोगों को डिलीवरी के लिए 10 से 15 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। कारोबारियों का कहना है कि इस समय एसी की मांग और आपूर्ति में पांच गुना तक का अंतर आ गया है। कंपनियां आर्डर को पूरा नहीं कर पा रही हैं। पिछले दो सालों पर नजर डालें तो कोरोना काल के दौरान अन्य कारोबारों की तरह एसी के कारोबार भी विपरीत असर पड़ा था और कारोबार पूरी तरह इसे बंदी के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन इस बार कोरोना से राहत और भीषण गर्मी ने एसी कारोबार को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है और कम्पनियां बाजार की मांग को पूरा नहीं कर पा रही हैं।
गाजियाबाद-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व कारोबारी संदीप गर्ग का कहना है कि गाजियाबाद व नोएडा में एसी का सालाना कारोबार 500 करोड़ से ज्यादा है। पिछले 2 वर्षों के दौरान कोरोना काल में एसी का कारोबार ना के बराबर हुआ। 2 साल के दौरान डिमांड कम होने के कारण इस साल एसी कंपनियों ने ज्यादा माल तैयार नहीं किया क्योंकि यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी भीषण गर्मी पड़ेगी, लेकिन इस बार मार्च और अप्रैल में ही देश में गर्मी पड़ने लगी जिस कारण बाजार में एसी की मांग एकाएक बढ़ गई। उन्होंने बताया कि बड़े ब्रांड एसी की डिमांड आपूर्ति के कारण 5 गुना ज्यादा बढ़ गयी है। कंपनियां मांग को पूरा नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़ें..शर्मसार ! दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की…
उनका कहना है कि ओ जनरल, हिटैची पैनासोनिक, एलजी, डेक्कन जैसी कंपनी माल इस समय बाजार में मिलना मुश्किल हो रहा है। पिछले 15 दिन से ओजनरल का एसी पूरी तरह से नदारद हो गया है। शोरूम ऊपर जो सैंपल रखे हुए थे वह भी बिक गए हैं और ग्राहकों को 10 से 15 दिन की वेटिंग करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख कारण पिछले साल 2 साल के दौरान लॉकडाउन के अलावा शंघाई में चल रहे लॉक डाउन के कारण ए सी के कॉम्पोनेन्ट वहां से आ नहीं पा रहे हैं। जिस कारण कंपनियां माल तैयार नहीं पा रही हैं। इतना ही नहीं कच्चे माल के रेट भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं यही कारण है कि कंपनियों ने 15प्रतिशत तक रेट बढ़ा दिए हैं। एसोसिएशन के महामंत्री अतुल अग्निहोत्री बताते हैं कि भीषण गर्मी के कारण ए सी कि कारोबार में एकदम उछाल आया है और डिमांड बढ़ गई है । बाजार में एसी की जबरदस्त शॉर्टेज है और कंपनियां रेट भी बढ़ा रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)