Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशएआइएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी की तबियत बिगड़ने के बाद आईसीयू में...

एआइएमपीएलबी के सचिव जफरयाब जिलानी की तबियत बिगड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती

लखनऊः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआइएमपीएलबी) के सचिव जफरयाब जिलानी की देर शाम को तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिवारजनों ने इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सकों के अनुसार उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वरिष्ठ चिकित्सक इलाज में लगे हैं, फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

परिजनों के अनुसार जब जफरयाब जिलानी कार्यालय से निकल रहे थे तो अचानक बेहोश हो गए थे। उनका पैर फिसल गया जिसकी वजह से वह गिर गए। सिर में चोट भी लग गई। जफरयाब जिलानी की तबीयत के बारे में उनके बेटे नजम ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब है और उनको अस्पताल में भर्ती करा गया है। चिकित्सकों ने उनके होश में आने की जानकारी दी है। ज्ञात हो कि जिलानी राजनीति में न होते हुए भी पिछले तीन दशक से देश की सुर्खियों में बने रहे। अयोध्या विवाद में जफरयाब जिलानी को लगातार मुस्लिम पक्ष की बात मजबूती से रखने के लिए जाना जाता है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक भी बनाया गया।

यह भी पढ़ेंःपीएम मोदी आज वाराणसी के कोरोना योद्धाओं से करेंगे वर्चुअल संवाद

जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद और श्रीराम जन्मभूमि मामले में कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से वकील भी रहे हैं। अयोध्या में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिलानी ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद वक्फ अधिनियम के खिलाफ और शरीयत कानूनों के तहत अवैध है। हाल ही में वह एक बार फिर चर्चा में तब आए जब उन्होंने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि का मामला कोर्ट पहुंचा तब उन्होंने कहा कि यह मुद्दा एक डेड इश्यू है, जिसे फिर उठाया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें