Ahmedabad Accident: अहमदाबाद में तेज रफ्तार जगुआर कार ने भीड़ को कुचला, नौ लोगों की दर्दनाक मौत

37

Ahmedabad Road Accident

Ahmedabad road accident- अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को इस्कॉन पुल पर एक तेज रफ्तार लग्जरी जगुआर कार भीड़ को कुचल दिया। इस हादसे में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर स्थित पुल पर हुआ, जब तेज रफ्तार दो गाड़ियों की टक्कर के बाद वहां जमा भीड़ में जगुआर कार घुस गई। इस दौरान कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रति घंटा थी।

हादसे में दो जवानों की मौत

राजपथ क्लब की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीड़ को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोग हवा में उछल गए, कुछ लोग करीब 25 से 30 फीट दूर जाकर गिरे। बचाव दल और स्थानीय पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचते ही पुल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद पीड़ितों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में एक पुलिस कांस्टेबल और एक होम गार्ड जवान शामिल हैं जो दुर्घटना के समय ड्यूटी पर थे। सोला सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी कृपा पटेल ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर की घटना पर भड़का विपक्ष, महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने पर केंद्र सरकार को घेरा

Ahmedabad Road Accident

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया मुआवजे का ऐलान

उधर इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर कल रात हुआ हादसा बेहद दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मैं हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद दें।” राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।”

वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने ट्वीट कर कहा, “अहमदाबाद में हुई दुखद सड़क हादसे के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन पीड़ित परिवारों के साथ हैं जिन्होंने दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। पुलिस और सरकार घायलों को श्रद्धांजलि देगी।” बेहतरी के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इस भीषण सड़क हादसे में दो पुलिस जवानों की भी जान चली गई है, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)