Home टॉप न्यूज़ Jagannath Rath Yatra: पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा शुरू, मंगला...

Jagannath Rath Yatra: पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा शुरू, मंगला आरती में शामिल हुए अमित शाह

jagannath-rath-yatra-2023

Jagannath Rath Yatra: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज सारे देश में धूम है। ओडिशा के पुरी की रथयात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में होती है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह गृहराज्य गुजरात की राजधानी के जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर परिवार के साथ मंगला आरती की।

बलभद्र-सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंदिर जाएंगे

यहां रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) सुबह सात बजे शुरू हो गई। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पहिंदा विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की। इससे पहले तड़के 4ः30 बजे भगवान का खिचड़ा हुआ। 6ः30 बजे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों को रथ में विराजमान किया गया। पुरीः यहां भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है। भगवान बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ गुंडिचा मंदिर जाएंगे। यह उनकी मौसी का घर माना जाता है।

ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 20 June 2023: आज का राशिफल मंगलवार 20 जून 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

25 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना

इस रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) में तकरीबन 25 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसे गुंडिचा यात्रा भी कहते हैं। सुबह चार बजे भगवान को जगाया गया। शृंगार के बाद आरती और खिचड़ी भोग लगाया। मंदिर के बाहर तीनों रथों की पूजा की गई। आज शाम करीब छह बजे तक भगवान जगन्नाथ के गुंडिचा मंदिर पहुंचने की संभावना है। वहां भगवान अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सात दिन तक रुकेंगे। इसके बाद पंचांग के मुताबिक आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानी 28 जून को वापस मंदिर लौटेंगे। मंदिर लौटने वाली इस यात्रा को बहुड़ा यात्रा कहा जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version