Home मनोरंजन अहाना बोलीं- मैं एक लालची एक्ट्रेस हूं, इसलिए करती हूं ऐसे काम

अहाना बोलीं- मैं एक लालची एक्ट्रेस हूं, इसलिए करती हूं ऐसे काम

मुंबईः मर्जी, बेताल और सेंडविच फॉरएवर जैसे शो के कारण अभिनेत्री अहाना कुमरा साल 2020 में काफी व्यस्त रहीं। वह खुश हैं कि महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद भी वे काम में व्यस्त रहीं। अहाना ने बताया कि सबसे बड़ी बात जिसका मुझे एहसास हुआ वह यह है कि 2020 में लॉकडाउन के बाद भी मेरा अभिनय का काम चलता रहा, जो एक बड़ा आशीर्वाद है।

2020 में मेरे कई शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए और बाहरी व्यक्ति होने के नाते मैं किसी भी कैंप का हिस्सा नहीं हूं। ना कोई पब्लिक रिलेशन से जुड़ी एक्टिविटी शामिल हैं। मेरे पास स्क्रीन पर दिखने का एकमात्र तरीका है मेरा काम। चूंकि शो की रिलीज से पहले कोई प्रमोशनल एक्टिविटीज भी नहीं हुईं थी इसलिए यह फिर से साबित हो गया है कि एक अभिनेता के लिए उसका अभिनय कौशल ही सबसे ज्यादा मायने रखता है।”

अहाना कहती हैं कि मैंने कभी ‘स्टार’ बनने के बारे में ना सोचा ना सपना देखा लेकिन मैं एक लालची अभिनेत्री हूं। इसलिए मैं थिएटर, वेब सीरीज में काम कर रही हूं। शुरूआत में टीवी पर काम कर चुकी हूं और सिनेमा भी कर रही हूं। मैं अभिनय को एक नौकरी के रूप में देखती हूं, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं।

यह भी पढ़ेंः-पैसा डबल करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना, जानें मामला

अभिनेत्री को ‘बावरी छोरी’ नाम की अगली वेब फिल्म में देखा जाएगा। इसमें रूमाना मोल्ला, विक्रम कोचर और निकी वालिया भी हैं। फिल्म का 11 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म इरोस नाउ पर प्रीमियर होना है।

Exit mobile version