Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आये...

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आये लोगों से की जांच कराने की अपील

लखनऊः उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उनके चार सहयोगी भी कोविड-19 से ग्रसित हुए हैं। रिपोर्ट आते ही मंत्री ने खुद को आवास पर एकांतवास करते हुए दो दिन पूर्व उनके सम्पर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराए जाने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व गले में खराश व बुखार की शिकायत पर उनके परिवार के सदस्यों द्वारा आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी।

रिपोर्ट आने पर उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन उनके सहयोगी सुजीत रघुवंशी को कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके बाद कुछ और सदस्यों ने आरटीपीसीआर जांच कराई थी और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इस रिपोर्ट में उनके सहयोगी सुजीत रघुवंशी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के आने बाद रविवार को एक बार फिर संक्रमण के लक्षण की आशंका पर मंत्री समेत देवरिया आवास पर रहने वाले सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें मंत्री, उनके ड्राइवर और रसोईया समेत चार सहयोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।

यह भी पढ़ेंः कुपोषण-कुरीतियां खत्म करने को काॅलेज एक-एक गांव को लें गोदः राज्यपाल…

कृषि मंत्री ने पोस्ट डालकर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की और बीते दो दिनों में उनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को कोविड जांच कराए जाने की अपील की गई है। इससे पूर्व योगी सरकार में संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें