अयोध्याः मतदाता जागरूकता अभियान में अधिकारी घर-घर संपर्क करें। मतदाता सूची प्रकाशित करने के बाद उसका गहनता से अध्ययन कर लें। फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने और नये मतदाताओं को जोड़ने के काम में बूथ लेवल अधिकारियों को लगाया जाये। जिला एवं महानगर पदाधिकारी इसके लिए योजना बनाएं। नवंबर माह में लखनऊ में आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन में सभी सभाओं से अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें। ये बातें जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहादतगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर महानगर और जिला पदाधिकारियों की बैठक में कहीं।
उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर जाकर संपर्क एवं संवाद किया जाए। नए मतदाताओं से विशेष संपर्क स्थापित किया जाए। प्रत्येक बूथ पर 100 नये मतदाता बनाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन नवंबर को आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा महासम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा से दो हजार कार्यकर्ता उपस्थित रहें। इसके लिए अधिकारी जिम्मेदारियां तय करें।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। कार्यशालाएं आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर संवाद की प्रक्रिया तेज करें।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी सक्रियता बढ़ाएं। शत-प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करें। युवा मतदाताओं से पार्टी की विचारधारा पर चर्चा करें। लाभार्थियों से लगातार संपर्क में रहें।
बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने सोहावल और अमानीगंज में 5 नए धान क्रय केंद्र खोलने का अनुरोध किया। अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सूरज सोनकर ने आबादी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का अनुरोध किया। प्रभारी मंत्री ने दोनों मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ेंः-MP Election: जबलपुर में बीजेपी के संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन
बैठक में अवधेश पांडे बादल, बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, आलोक सिंह रोहित, अभय सिंह, शैलेन्द्र कोरी, प्रतीक श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, तिलकराम मौर्य, आकाश मणि त्रिपाठी, परमानंद मिश्रा, राघवेंद्र पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)