Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकृषि मंत्री ने अस्पताल में मारा छापा, कोरोना वार्ड का लिया जायजा

कृषि मंत्री ने अस्पताल में मारा छापा, कोरोना वार्ड का लिया जायजा

भिवानी: नववर्ष की शुरूआत के साथ ही हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल नए तेवर में नजर आए तथा उन्होंने आज सुबह-सवेरे ही भिवानी के सामान्य अस्पताल में छापेमारी कर वहां कोरोना महामारी से संबंधित अस्पताल प्रशासन की तैयारियों व अस्पताल परिसर में बन रहे नए मेडिकल हॉल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर कृषि मंत्री ने नए बन रहे मेडिकल हॉल की गुणवत्ता को लेकर काम कर रहे ठेकेदार व अधिकारियों को सख्त हिदायतें दी कि किसी प्रकार की अनियमिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश भी कृषि मंत्री ने दिए।

इस मौके पर कृषि मंत्री ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के आए नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बाद भिवानी जिला में भी कोरोना महामारी से लड़ने की तैयारियों का जायजा उन्होंने उचित समझा। इसीलिए वे आज सामान्य अस्पताल पहुंचे है, ताकि अस्पताल में बैड व ऑक्सीजन की व्यवस्थाओं का जायजा ले सकें।

यह भी पढ़ेंः-कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, पोस्ट शेयर कर कहा- सभी सुरक्षित रहें..

इस संबंध में उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जुड़े चिकित्सकों से भी बात की है तथा संभावित तीसरी लहर ओमिक्रोन से लड़ने की तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए हैं। कृषि मंत्री ने प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की तथा मुख्यमंत्री द्वारा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए बगैर भाई-भतीजावाद व इलाकावाद के कार्य किया जा रहा है तथा सबके सहयोग से राज्य को प्रगति के पथ पर चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें