लखनऊः प्रदेश के कृषि पुराने कृषि फार्मों की स्थिति में अब जल्द ही बदलाव किया जाएगा। इनके आधुनिकीकरण के लिए सरकार की ओर से वित्तीय स्वीकृति दी गई है। इससे इनमें तमाम नई टेक्नोलाॅजी वाले उपकरण खरीदे जाएंगे और कृषि क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाएगा। इसे अन्य व्यवसायों की तरह ही कमाई का विस्तृत क्षेत्र बनाए जाने के लिए प्रदेश सरकार ने लखनऊ के रहमानखेड़ा स्थित कृषि फार्म के सुधारीकरण में शामिल किया है।
फसल कृषि कर्म, कृषि विकास योजना के अंतर्गत केंद्रांश तथा राज्यांश के रूप में राजकीय कृषि फार्म बुलंदशहर के आधुनिकीकरण के लिए 59.77 लाख, राजकीय कृषि फार्म महमूदपुर हरदोई के आधुनिकीकरण के लिए 02 करोड़ आरएटीडीएस राया मथुरा के उन्नयन तथा बुनियादी ढांचा व अन्य सुविधाओं के लिए 3.87 करोड़ राजकीय कृषि विभाग गोरखपुर के प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए 1.35 करोड़ तथा एसआईएमए के अधीन राजकीय कृषि फार्म रहमानखेड़ा तथा सहलामऊ के आधुनिकीकरण के लिए 90.10 लाख की स्वीकृति प्रदान की गयी है। यह जानकारी कृषि मंत्री के कार्यालय की ओर से दी गई है।
ये भी पढ़ें..रोड शो में शिंदे पर भड़के पवार, बताया पार्टी का सबसे…
वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय, सामान्य, शिक्षा, कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम मेरठ कालेज ऑफ टेक्नालॉजी एवं इसकी वर्कशॉप के लिए फर्नीचर, फर्निशिंग व लैब इक्यूपमेंट आदि 26 मशीनें और सज्जा, उपकरण और संयंत्र मद में धनराशि 02 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय में नई मांग के माध्यम से बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के लिए कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा पर पूंजीगत परिव्यय, शिक्षा, कृषि विश्वविद्यालय, बांदा टाइप-1 के आवासों का निर्माण कार्य मद में प्राविधानित धनराशि 1.50 करोड़ के सापेक्ष समस्त धनराशि 1.50 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मृदा तथा जल संरक्षण, मृदा संरक्षण तथा परीक्षण 05 जैव उर्वरक उत्पादन प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण, जैव उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम योजनांतर्गत प्राविधानित धनराशि 4.06 करोड़ के सापेक्ष धनराशि 1.16 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
- शरद त्रिपाठी की रिपोर्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)