भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में विश्व जल दिवस के अवसर पर सोमवार को केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच समझौता हो गया है। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस के मौके पर रिमोट का बटन दबाकर जल शक्ति अभियान के तहत ‘कैच द रैन’ आंदोलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल स्थित मंत्रालय से वीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षा जल से संरक्षण के साथ ही हमारे देश में नदी जल के प्रबंधन पर भी दशकों से चर्चा होती रही है। देश को पानी संकट से बचाने के लिए इस दिशा में अब तेजी से कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट भी इसी विजन का हिस्सा है। आज जब हम जब तेज विकास के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो ये वाटर सिक्योरिटी और वाटर मैनेजमेंट के बिना संभव ही नहीं है। भारत के विकास का विजन, भारत की आत्मनिर्भरता का विजन, हमारे जल स्रोतों पर निर्भर है, हमारी वाटर कनेक्टीविटी निर्भर है। कैच द रैन की शुरुआत के साथ ही केन-बेतबा लिंक नहर के लिए भी बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। अटल जी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लाखों परिवारों के हित में जो सपना देखा था, उसे साकार करने के लिए ये समझौता अहम है।
यह भी पढ़ेंः-प्रेम-प्रसंगः प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के पितृपुरुष और हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने राज्यों के विकास और कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए नदियों को आपस में जोड़ने का जो सपना देखा था, उसे पूर्ण करने की शुरुआत आज होने जा रही है। इस ऐतिहासिक परियोजना में दाऊधन बाँध बनाकर केन और बेतवा नदी को नहर के द्वारा जोड़ा जाएगा तथा लोअर ओर्र परियोजना, कोठा बैराज और बीना संकुल बहुउद्देश्यीय परियोजना के माध्यम से केन नदी के पानी को बेतवा नदी में पहुँचाया जाएगा। केन-बेतवा परियोजना से प्रतिवर्ष 10.62 लाख हे। कृषि क्षेत्र में सिंचाई, लगभग 62 लाख लोगों को पेयजल आपूर्ति और 103 मेगावाट जलविद्युत का उत्पादन होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को इस अवसर पर सादर धन्यवाद देता हूँ।