Tuesday, March 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशस्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक के सामने आया ऑटो,...

स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक के सामने आया ऑटो, उड़े परखच्चे, 6 की मौत

Road accident

Agra Road Accident: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार को एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे छह लोगों की मौत हो गयी। सिकंदरा थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने बताया कि यह हादसा सिकंदरा थाना क्षेत्र में दिल्ली नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा गुरु की ताल के सामने कट पर हुआ।

उन्होंने बताया कि एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो ट्रक के सामने आ गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। ऑटो में सवार लोगों की पहचान की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो दो ट्रकों के बीच फंस गया था। ऑटो सवारियों को लेकर भगवान टॉकीज से सिकंदरा की ओर जा रहा था। हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। उसी समय ऑटो एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे बढ़ गया। ऑटो के आगे एक ट्रक भी था। आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहे ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया।

यह भी पढ़ें-Jharkhand: सीएम हेमंत सोरेन की टिप्पणी को भाजपा ने बताया अमर्यादित, मांगी माफी

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ऑटो दो ट्रकों के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग दब गये। राहगीरों और चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे हाईवे पूरी तरह जाम हो गया। बाद में पुलिस ने ऑटो को एक तरफ कराकर जाम खुलवाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें