Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAgra Road Accident: आगरा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, CM...

Agra Road Accident: आगरा में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Agra Road Accident: यूपी के आगरा में दो मोटरसाइकिलों की हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

Agra Road Accident: दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर

बता दें कि आगरा में कागारौल थाना क्षेत्र के गहरा की प्याऊ के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। प्रभारी निरीक्षक (अपराध) राजवीर सिंह ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार देर रात की है। हादसे में पहली मोटरसाइकिल पर सवार भगवान दास (35), वकील (35), रामस्वरूप (28), सोनू हादसे का शिकार हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः- UP News : हापुड़ में युवक की धारदार हथियार से हत्या , जांच में जुटी पुलिस

Agra Road Accident: हादसे में पांच लोगों की मौत

इन सभी की पहचान हो गई है, जो सैंया क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह हादसा शनिवार रात को हुआ जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस हादसे में बुलेट चला रहा 17 वर्षीय करण घायल हो गया और उसके साथ मौजूद एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें