Agra Lucknow Expressway Bus Accident, कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार Agra Lucknow Expressway पर सुबह एक डबल डेकर बस पानी के टैंकर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में यह तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले गुरुवार देर रात चित्रकूट और पीलीभीत जिले में दो बड़े सड़क हादसे हुए थे, जिनमें 11 लोगों की जान चली गई थी।
Agra Lucknow Expressway Bus Accident: 8 की मौत
उधर हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। सकरावा और सौरिख थाने की पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। कन्नौज एसपी अमित कुमार ने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोगों का इलाज चल रहा है। बस में सवार बाकी लोगों को इलाज के बाद दूसरी बस से दिल्ली भेज दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ेंः- Fake Doctor case: पकड़े गए 14 फर्जी डॉक्टर, 20 साल से चल रहा था खेल
हादसे के बाद लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक डबल डेकर बस लखनऊ से दिल्ली जा रही। वहीं पानी का टैंकर एक्सप्रेसवे के डिवाइडर पर लगे पौधरोपण में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बस ने पीछे से उसमें सीधी टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ही एक्सप्रेसवे रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और टैंकर (Agra Lucknow Expressway Bus Accident) में आग लग गई। आग लगने के कारण बस के अंदर से घायलों को निकालने में काफी दिक्कत हुई। करीब 14 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू के दौरान एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार और घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।