आगरा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में फंसे तीन युवकों को सिपाहियों ने दी नई जिंदगी

33

आगराः यूपी के आगरा में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में पीआरवी में तैनात दो सिपाहियों ने तीन युवकों की जान बचाई। दरअसल कानपुर की तरफ से आ रहे ट्रक द्वारा कंटेनर को टक्कर मारने के बाद तीन युवक ट्रक के कैबिन में फंस गए थे। हादसे के बाद कैबिन में फंसे युवकों को सिपाहियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बचाया गया।

ये भी पढ़ें..बुजुर्ग दंपति के सिर पर वारकर उतारा मौत के घाट, गांव में मचा हड़कंप

मामला आगरा-कानपुर हाइवे पर यमुना पार स्थित झरना नाले के पास का है। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब एक बजे कानपूर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने रास्ते में एक खराब खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। इस टक्कर से ट्रक में सवार 11 लोगों में तीन लोग कैबिन में फंस गए। घटना के बाद चीख पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी।

हादसे की सूचना मिलने पर 3585 पीआरवी में तैनात सिपाही कालीचरण और राहुल यादव घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों सिपाहियों ने हादसे की गंभीरता और कैबिन में फंसे तीनों युवकों की हालत देख स्थानीय लोगों की मदद से पेचकस, प्लास, सब्बल, छैनी और हथौड़े की मदद से कैबिन को काटा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवकों की जान बचाई गयी और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य लोगों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)