Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशAgra: ट्रक से टकराई बारातियों से भरी कार, चालक समेत चार लोगों...

Agra: ट्रक से टकराई बारातियों से भरी कार, चालक समेत चार लोगों की मौत

लखीमपुर

आगराः जिले में शनिवार को एक मार्ग दुर्घटना में कार चालक समेत चार बारातियों की मौत हो गयी। वहीं दुल्हा समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दुल्हे की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। जिले के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना फतेहपुर के सीकरी स्थित आगरा-जयपुर हाइवे पर हुआ। यहां पर बारातियों से भरी कार राजस्थान से बिहार जा रही थी। तभी आगरा-जयपुर हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार पैमाराम, उनकी पुत्री तारादेवी और कार चालक प्रवीण कुमार की मौत हो गयी। जबकि दूल्हा नैनाराम समेत सात लोग घायल हैं।

ये भी पढ़ें..सिर्फ साढ़े पांच घंटे में बिलासपुर से पहुंच जाएंगे नागपुर, इस…

यह सभी राजस्थान के जिला रामसमंद के गांव सरोड के रहने वाले थे। नैनाराम की शादी समारोह में बिहार के पटना में शामिल होने के लिए बाराती कार से जा रहे थे। कार में दूल्हा समेत 13 लोग सवार थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। चालक ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए अचानक कट मारा, जिससे बराबर में चल रही कार उसकी चपेट में आ गई और यह हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें