सोनीपतः सांसद रमेश कौशिक ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने भारतीय सेना से आने अग्निवीरों को आने के बाद गारंटी के साथ प्राथमिक आधार पर नौकरी देने से प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा। वे मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अग्निपथ योजना पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इससे अग्निवीरों के व्यक्तित्व का विकास होगा, अनुशासन सीखेंगे, जिससे उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य बेहतर होंगे। अनुशासन, समर्पण, कार्यक्षमता के साथ देशक्ति का जज्बा आने से देशहित में कार्य होंगे। पहले जहां कम सैनिक होते थे अब इससे हमारे देश को ज्यादा संख्या में प्रशिक्षित सैनिक मिलेंगे। यह अग्निपथ योजना भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए राष्ट्रहित में है। अग्निपथ योजना की आड़ देश में आंतरिक कलह पैदा करना, राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना अनुचित है। युवाओं को सजग, जागरुक और चेतन होने की जरुरत है।
पूर्व सैनिक इस जिम्मेदारी को निभाएं और लोगों को सेना से होने वाले लाभ के बारे में बताएं कि अनुशासित व्यक्ति अपना, घर, परिवार, समाज और राष्ट्र का हित करने में सक्षम होता है। आर्मी में अधिकारी तो पहले भी शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए जाते रहे हैं। आने के बाद जब उनका स्कील बेहतर हुआ तो उनको सम्मानजनक स्थान मिले हैं। आईएएस, आईपीएस, एचसीएस सरकारी, गैर सरकारी नौकरियों में जिम्मेदारी निभा रहे हैं। यह प्रत्यक्ष है इसको प्रमाण की जरुरत नहीं है। बहकावे में आकर गुमराह होने वाले युवाओं को वास्तविकता को जानने की जरुरत है। मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम किये गए। इसकी शुरूआत सुबह 06 बजे से हुई, सोनीपत के सिविल लाइन मैदान में बतौर मुख्यातिथि सांसद रमेश कौशिक पहुंचे। जबकि कार्यक्रम में राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली भी बतौर विशिष्ठ अथिति रहे। उपायुक्त ललित सिवाच के साथ गन्नौर में एसडीएम सुरेंद्र दून अधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा गोहाना, गन्नौर, राई, खरखौदा में जिला व ब्लॉक स्तर पर होने वाले योग दिवस कार्यक्रमों लोगों ने भारी संख्या में उत्साह के साथ शिरकत की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)