उत्तर प्रदेश

पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक संघ 16 जुलाई को करेगा विरोध-प्रदर्शन

teachers protest

फतेहपुरः जिले में सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक शिक्षक भवन पर आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर निर्णय लिया गया कि आगामी 16 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षकों का आरोप योगी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला ने कहा कि पूर्व में लंबित जनपदीय समस्याओं और प्रदेश सरकार के हठधर्मी रवैये को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका में संकट के बीच राष्ट्रपति राजपक्षे 13 जुलाई को देंगे इस्तीफा, पीएम ने दी जानकारी

संचालन करते हुए जिला मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के हर संवर्ग के शिक्षक और कर्मचारियों के निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल चुका है, लेकिन अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला, जिसे लेकर शिक्षक आक्रोशित हैं। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सिंह चौहान ने कहा कि सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए यह धरना-प्रदर्शन प्रदेश स्तरीय आंदोलन की प्रथम कड़ी है।

जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि सदनों में निर्वाचित सदस्य एक दिन की सदस्यता पर ही पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं लेकिन बीस से तीस साल तक अपनी सेवा देने के बाद भी शिक्षक एवं कर्मचारी पुरानी पेंशन के हकदार नहीं। पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर शिक्षक संघर्षरत हैं, जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। मौजूदा सरकार शिक्षक व कर्मचारी हित में कार्य नहीं कर रही है। बदले की भावना के तहत कार्य कर रही है। आगामी सोलह जुलाई को पुरानी पेंशन बहाली की मांगों को लेकर शिक्षक व कर्मचारी अपनी आवाज बुलंद करेंगे। बैठक में धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार चौधरी, सुशील कुमार सिंह, शिवेंद्र सिंह चौहान, अमित प्रकाश बाजपेई, अनुज त्रिवेदी, राजेश कुमार, जंग बहादुर यादव, दिनेश कुमार, तरल कुमार सिंह, शिवस्वरूप सिंह, अंबरीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)