शादी के दो हफ्ते बाद गौहर ने फैंस को दिया स्पेशल तोहफा, शेयर किया ये वीडियो

0
61

शादी के 2 हफ्तों बाद गौहर ने अपने फैंस को एक स्पेशल तोहफा दिया है गौहर खान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके दुल्हन बनने की झलक दिखाई दी रही है। 25 दिसंबर को गौहर खान और जैद दरबार ने मुंबई के पांच सितारा होटल में शादी की थी। बता दें कि गौहर की शादी में बहुत कम मेहमान शामिल हुए थे और ऐसा कोरोना की वजह से हुआ था। गौहर औऱ जैद की शादी में हर रस्म को पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया था। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों कपल की कई सारी तस्वीरें औऱ वीडियो जमकर वायरल हो रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

नए साल के मौके पर गौहर खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए बैक टू बैक दो वीडियो शेयर की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)