Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार...

ट्विटर-फेसबुक के बाद अब अमेजन ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार कर्मचारियों पर लटकी तलवार

वाशिंगटनः ट्वीटर-फेसबुक में व्यापाक पैमाने पर नौकरी में छंटनी के बाद अमेजन में 10 हजार कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन (Amazon) इस सप्ताह के शुरू में ही कॉरपोरेट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में लगभग 10,000 लोगों की छंटनी करने की योजना बना रहा है।

ये भी पढ़ें..G20 सम्मेलन से पहले मिले बाइडन और जिनपिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, जिन विभागों में नौकरी में कटौती होगी। उनमें अमेजन का डिवाइस संगठन, उसका रिटेल डिवीजन और मानव संसाधन विभाग शामिल है। अमेजन में कर्मचारियों की छंटनी की कुल संख्या 10,000 के आसपास रहती है, तो यह अमेजन (Amazon) के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी छंटनी होगी।

बता दें कि अमेजन विश्व स्तर पर 1.6 मिलियन से अधिक को रोजगार देती है। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को कंपनी से निकाल दिया। इसके अलावा फेसबुक से भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। मेटा ने करीब 11,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। जिसके बाद जुकरबर्ग ने माफी मांगी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें