spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआयकर विभाग की छापेमारी के बाद अनुराग, तापसी ने शुरू की ‘दोबारा’...

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अनुराग, तापसी ने शुरू की ‘दोबारा’ की शूटिंग

मुंबईः इसी हफ्ते बुधवार को इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के यहां छापेमारी की थी। लगभग तीन दिनों तक चली इस कार्रवाई के बाद शनिवार को अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी हैं। इसकी जानकारी खुद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर यह अनुराग का पहला पोस्ट है। अनुराग कश्यप ने अपनी और तापसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-और हमने एक बार फिर दोबारा शुरू कर दी…हमसे नफरत करने वालों को ढेर सारे प्यार के साथ। तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ की शूटिंग आज से पुनः शुरू हो गई हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका निर्माण एकता कपूर की कंपनी कल्ट मूवीज कर रही है।

यह भी पढ़ें-मस्क बोले- टेस्ला और फोर्ड कभी नहीं हुईं दिवालिया

फिल्म ‘मनमर्जियां’ और ‘सांड की आंख’ के बाद अनुराग कश्यप एवं तापसी पन्नू की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी। फिल्म ‘सांड की आंख’ के साथ अनुराग कश्यप ने बतौर निर्माता बॉलीवुड में दस्तक दी थी। वहीं तापसी पन्नू इस फिल्म के अलावा फिल्म रश्मि राकेट, लूप लपेटा और शाबाश मिट्ठू में भी नजर आयेंगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें