गायों की मौत के बाद मिर्ची बाबा ने दी ये बड़ी चेतावनी, अलर्ट मोड पर पुलिस

22

मुरैना: जिले की देवरी गोशाला में गायों की मौत को लापरवाही बताते हुए मिर्ची बाबा ने सोमवार को हाईवे जाम का ऐलान किया है। इसे देखते हुए सोमवार सुबह से ही देवरी के आसपास हाईवे पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन का प्रयास है कि मुरैना बेरियर पर ही मिर्ची बाबा को रोक दिया जाए, जिससे की हाईवे पर यातायात बधित न हो।

मिर्ची बाबा ने रविवार को अपने सबलगढ़ दौरे के दौरान कहा था कि गायों की मौत पर भाजपा सरकार पूरी तरह से सोई हुई है। प्रदेश में हजारों गायों की मौत हो रही है। पहले यही लोग एक गाय को चोट आने पर हंगामा खड़ा कर देते थे, लेकिन अब हजारों गाय गोशालाओं में मर रही है, लेकिन कोई फिक्र तक नहीं है। इसलिए इस सरकार को जगाने के लिए हम मुरैना सोमवार को हाइवे जाम कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-दिल को झकझोंर कर रख देगा ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ट्रेलर, अगले माह रिलीज होगी फिल्म

मिर्ची बाबा ने संघ और बजरंग दल पर भी निशाना साधा और कहा कि यह सिर्फ गाय सेवा का ड्रामा कर सकते हैं। आज जब गाय मर रही है तो यह घर से बाहर भी नहीं निकल सकते। सही गोसेवक ही इस समय निकलकर सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर, साधु संत और गाय पर विपत्ति आएगी तो सड़क पर उतरेंगें। साधु को गायों के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। इसलिए निर्णय लिया है कि इस सरकार को जगाने के लिए मुरैना में हाइवे को जाम किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)