औरैयाः भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने वाले जिलाधिकारियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त तेवर अपना रही है। इसी कड़ी में सोमवार को औरैया जिलाधिकारी सुनील वर्मा को निलम्बित कर दिया गया है। प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार-2 बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे हैं।
इसी के तहत भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के मामले में बीते दिनों सोनभद्र के डीएम और गाजियाबाद के एसएसपी निलम्बित किए गए थे। अब इस सूची में औरैया के जिलाधिकारी सुनील वर्मा का नाम भी दर्ज हो गया है। काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को शासन ने सुनील वर्मा निलम्बित कर दिया है। विजिलेंस टीम इनके सम्पत्ति की भी जांच करेगी।
ये भी पढ़ें..आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी, 24 घंटे के भीतर दूसरा…
विदित हो कि दोबारा सरकार में आने के बाद योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त नजर आ रहे हैं। अपराधी तो अपराधी यहां पर गलत करने वाले अफसर भी नहीं बख्शे जा रहे हैं। उनके खिलाफ भी सरकार सख्त रवैया अपना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी दूसरी पारी की शुरूआत करते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन मूड में है। बीते बुधवार को सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू तथा गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)