मुंबईः कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नही है। देश के कई राज्यों में इसका फिर से असर दिखने लगा है। वहीं इससे अब तक कई बाॅलीवुड सितारे भी संक्रमित हो चुके है। बाॅलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब एक्टर मनोज बाजपेयी भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। जिसके चलते फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग को रोक दिया गया है।
फिल्म के डायरेक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी अपनी जांच करायी थी। जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। इसलिए मनोज बाजपेयी ने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है। हालांकि एक्टर मनोज बाजपेयी की तबियत ठीक बतायी जा रही है। मनोज बाजपेयी की अपकमिंग मूवी ‘डिस्पैच’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री योगी ने कहा-जिम्मेदारियों के निर्वहन से साकार होगी श्रेष्ठ भारत…
इसके अतिरिक्त मनोज बाजपेयी जी5 पर 26 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म ‘साइलेंस- कैन यू हियर इट’ में एक पुलिस अधिकारी एसीपी अविनाश वर्मा के किरदार में नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी थी कि उनके बेटे रणबीर कपूर भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। रणबीर कपूर भी घर पर क्वारंटाइन में हैं।