Featured मनोरंजन

ट्विटर की तारीफ के बाद कंगना ने की इंस्टाग्राम की बुराई, सोशल साइट को बताया ‘Dumb’

मुंबईः बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी एक इंस्टा पोस्ट के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर की जमकर तारीफ की थी और ट्विटर को सबसे अच्छा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बताया था। कंगना अपने इस पोस्ट की वजह से चर्चा में रहीं थी। लेकिन अब उनका एक और पोस्ट वायरल हो रहा है। कंगना का यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम को लेकर है।

कंगना ने शुक्रवार को अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट में इंस्टाग्राम को डम्ब बताते हुए लिखा- डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ फोटोज के बारे में है, जो भी अपनी राय इस पर लिखता है वह अगले दिन गायब हो जाता है। लेकिन हम में से कुछ लोग ऐसे हैं, जिनकी हर बात मतलब रखती है। हम जैसे लोगों के लिए अपने विचारों को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं। यह मिनी ब्लॉग है, जो पढ़ने के लिए हमेशा खुले होने चाहिए।

ये भी पढ़ें..बीजेपी नेता जावड़ेकर का आरोप, टीवीएम कॉर्पोरेशन ‘भर्ती घोटाले’ में शामिल...

गौरतलब है कि साल 2021 में लगातार विवादित बयानों और ट्विटर नियमों के उल्लंघन के चलते कंगना के ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया गया था। अब ट्विटर की कमान एलन मस्क के संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो सकती है। वहीं ट्विटर पर बैन होने के बाद से कंगना इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अलौकिक देसाई की फिल्म सीता में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह फिल्म तेजस और इमरजेंसी में भी नजर आयेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…