Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमहीप कपूर के बाद उनकी बेटी शनाया भी हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल...

महीप कपूर के बाद उनकी बेटी शनाया भी हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मुंबईः फिल्म अभिनेता संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के बाद अब उनकी बेटी शनाया कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गईं हैं। जल्द ही करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार शनाया ने खुद इसकी जानकारी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर दी है।

अपनी पोस्ट में शनाया ने लिखा-मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं लेकिन मैं एकदम स्वस्थ महसूस कर रही हूँ। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। चार दिन पहले ही मैं कोविड निगेटिव हुई थी लेकिन जब मैंने फिर से जांच करवाई तो मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर की सलाह का पालन कर रही हूं। अगर बीते दिनों में आपमें से कोई भी मेरे संपर्क में आया हो तो कृपया अपनी जांच करवा ले।

यह भी पढ़ें-योगी सरकार ने पेश किया 8479 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट

शनाया के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आते ही उनके तमाम चाहने वाले उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनाया कपूर से पहले उनकी माँ महीप कपूर, फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा और सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और उनका दस साल के बेटे की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है,जिसके बाद से बॉलीवुड में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हड़कंप सा मचा हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें