रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘Mann ki Baat’ का 114वां एपिसोड 29 सितंबर को प्रसारित होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार 29 सितंबर को राज्य सरकार के मंत्री, सांसद-विधायक समेत भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर बूथ केंद्र पर मौजूद रहकर ‘मन की बात’ सुनेंगे। इसके साथ ही हर बूथ केंद्र पर भाजपा का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नए सदस्य बनाकर लक्ष्य को गति दी जा सके।
जेपी नड्डा ने की थी समीक्षा
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने अपने रायपुर दौरे के दौरान सदस्यता अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा की थी। प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन ने भी सदस्यता प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्षों और जिला सदस्यता प्रभारियों की बैठक लेकर सदस्यता लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया है।
सदस्यता अभियान को बढ़ाने का लक्ष्य
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक जगदीश (रामू) रोहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब हर जिले का सदस्यता लक्ष्य 20 फीसदी बढ़ा दिया गया है। प्रदेश को दिए गए ताजा लक्ष्य के मद्देनजर कल 29 सितंबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के साथ ही हर बूथ पर भाजपा के नए सदस्य बनाए जाएंगे। सदस्यता अभियान में भाजपा का हर सदस्य सक्रिय रूप से शामिल है। सदस्यता अभियान में दिख रही एकजुटता को देखते हुए यह लक्ष्य बढ़ाया गया है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद सदस्यता लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई गई है।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस आज भी सर्जिकल स्ट्राइक के मांगती है सबूत है- जम्मू में जमकर बरसे PM मोदी
29 को प्रसारित होगा ‘मन की बात’ का 114वां एपिसोड
रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 114वां एपिसोड कल 29 सितंबर को पूरे देश में सुना जाएगा। इससे पहले 25 अगस्त को ‘मन की बात’ का 113वां एपिसोड प्रसारित किया गया था। 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा मन की बात 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित की जाती है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित किया जाता है। ‘मन की बात’ का पहला कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)