कोहली के बाद शास्त्री भी छोड़ेंगे पद? बोले- टीम इंडिया का कोच होना आसान नहीं

36

नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी हाल ही में ऐलान किया था कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच शास्त्री ने इशारों-इशारों में संकेत दे दिए हैं कि वह आगे इस पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। दरअसल यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है।

ये भी पढ़ें..कैप्टन की कुर्सी पर संकट के ‘बादल’, राज्यपाल से मुलाकात करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह

ऐसे सवाल उठ रहें हैं कि शास्त्री के बाद टीम इंडिया की कोच कौन होगा। खबरों के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस पद के लिए अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण को अप्रोच कर सकता है। कुंबले पहले भी हेड कोच की जिम्मेदारी को संभाल चुके हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली से अनबन के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।रवि शास्त्री ने कहा है कि उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने को लेकर बलि का बकरा बनाया जा रहा है। शास्त्री मैच से पहले लंदन में एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे जिसके कुछ दिन बाद वह और तीन अन्य सहायक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

किताब विमोचन कार्यक्रम में करीब 250 लोग थे

शास्त्री ने द गार्जियन से कहा, “वे मुझे बलि का बकरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं चिंतित नहीं हुआ। किताब विमोचन कार्यक्रम में करीब 250 लोग थे। यह विमोचन के समय नहीं हुआ क्योंकि कार्यक्रम 31 अगस्त को था और मैं तीन सितंबर को कोवोडि पॉजिटिव पाया गया। यह तीन दिनों में नहीं हो सकता। मुझे लगता है कि लीड्स में मैं इसकी चपेट में आया। इंग्लैंड 19 जुलाई को खुला और अचानक होटल में लोग आने शुरू हुए और कोई पाबंदी नहीं थी।”

कोच हमेशा गन पॉइंट पर होते हैं

हेड कोच के तौर पर आलोचनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि कोविड है या नहीं। वे चाहते हैं कि आप जीतें और रन बनाएं। उन्होंने आगे कहा- आप जानते हैं कि भारत का कोच होना ब्राजील या इंग्लैंड का फुटबॉल कोच होने जैसा है। आप हमेशा गन पॉइंट पर होते हैं। आपके पास छह बेहतरीन महीने हो सकते हैं और फिर आप 36 रन बनाकर आउट हो जाते हैं और वे आपको गोली मार देंगे। ऐसे में आपको तुरंत जीतना होगा। नहीं तो वे तुम्हें खा जाएंगे। हालांकि, मेरी चमड़ी मोटी है इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता है।

शास्त्री ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

शास्त्री अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा- 5 वर्ष तक टेस्ट रैंकिंग में टीम नंबर वन रही। ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती। इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराया। हमने हर क्रिकेट खेलने वाले देश को उसके घर में हराया। अगर हम टी-20 वर्ल्ड कप जीतते हैं तो सोने पर सुहागा होगा। हाल ही में खत्म हुई सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी। उन्होंने लॉर्ड्स और द ओवल में मिली जीत को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)