जापान-अफगानिस्तान के बाद इस देश में भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, बढ़ा सुनामी का खतरा

58
Earthquake

Earthquake

काबुलः अफगानिस्तान के फैजाबाद और जापान के साथ ही पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तज झटकों से धरती हिल गयी। 12 घंटे के अंदर तीन देशों में आये तेज भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं भू-वैज्ञानिकों को भी इन झटकों ने हैरत में डाल दिया है। भू-वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप के तेज झटकों से सुनामी का खतरा बढ़ गया है। हालांकि भूकंप के इन झटकों से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रात 02.14 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 273 किलोमीटर पूर्व उत्तर पूर्व में यह भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 तीव्रता मापी गई। इससे पूर्व जापान के एक शहर में भी धरती कांप गयी। यहां भूकंप की तीव्रता 6.1 रिएक्टर स्केल पर मांपी गयी है। इससे पहले 20 फरवरी को भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। उस वक्त इसकी तीव्रता 5.5 मांपी गयी थी। हालांकि जापान में भी जानमान के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें..भारत-जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी के रक्षा व सुरक्षा प्रमुख स्तंभ हैं-पीएम…

उधर, पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन क्षेत्र में भी रविवार को धरती हिलने से लोग घबरा गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई। अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं हो सकी है। भूकंप का केंद्र जमीन से 65 किलोमीटर की गहराई में था। पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटकों के बाद लोगों में सुनामी का भय बढ़ गया है। लेकिन भू-वैज्ञानिकों ने सुनामी को लेकर अभी कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)