Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव से बढ़ी लोगों की समस्याएं,...

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जलभराव से बढ़ी लोगों की समस्याएं, इन राज्यों में अभी भी होगी बरसात

नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में सर्द मौसम के बीच हो रही बारिश से कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या हो गयी है। देर रात से शुरू हुई बारिश भले ही अब थोड़ा थम गयी हो, लेकिन इसके चलते दिल्ली के मंडावली अंडरपास में जलभराव हो गया है, जिसके कारण गुजरने वाले लोगों को समस्या हो रही है। वहीं बारिष के साथ चल रही ठंडी हवाओं से भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज दिल्ली और इसके आस-पास इलाकों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना जताई है।

वहीं दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भी जलभराव की स्थिति देखी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में अगले 24 घंटे तक बारिश हो सकती हैं। वहीं कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी तीव्रता की बारिश होगी।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने जारी की 24 प्रत्याशियों की लिस्ट

इसका असर पूरी दिल्ली और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) करनाल, पानीपत, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, रेवाड़ी, बावल, नूंह (हरियाणा) शामली, कांधला, बड़ौत, बागपत (यूपी), भिवाड़ी (राजस्थान) में रहेगा। फिलहाल दिल्ली एनसीआर क्षेत्रों में बारिश हो रही है। नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसके कारण ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है, गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें