रांची: लापता होने के पांच दिन बाद भी रातू थाना क्षेत्र निवासी जमीन कारोबारी नवीन कुमार मिश्रा का कोई सुराग नहीं मिल सका है। थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि नवीन कुमार मिश्रा की तलाश की जा रही है। अब तक कांथी टांड़ से तिलता चौक के बीच विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी है। पुलिस मामले में टेक्निकल सेल की मदद ले रही है।
नवीन कुमार मिश्रा ने 31 अगस्त को अपने बेटे के मोबाइल फोन पर लोकेशन भेजा था, उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। नवीन के परिजनों ने अपहरण का आरोप रातू थाना क्षेत्र के ललित गांव निवासी सोमनाथ पांडे पर लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमनाथ को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।
ये भी पढ़ें..Dumri By Election 2023: नक्सल प्रभावित इलाकों के वोटरों में गजब का उत्साह, 9 बजे तक 11.4% मतदान
सोमनाथ ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह नवीन को तिलता चौक के पास कार से उतार कर चला गया था। इस दौरान नवीन अपना मोबाइल कार में ही भूल गये थे। हालाँकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। वहीं, नवीन मिश्रा की पत्नी साधना पाठक ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उनके पति (नवीन) 31 अगस्त को दिन के तीन बजे घर से निकले थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)