मुंबई: उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बिजली विभाग के 32 संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक के बाद कर्मचारियों ने अपनी तीन दिनी हड़ताल वापस ले ली है। मुंबई के सह्याद्रि अतिथि गृह में आयोजित इस बैठक के बाद महाराष्ट्र में बिजली का संकट आज दूर हो गया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महावितरण स्टाफ के बीच हुई बैठक में आंदोलन को लेकर चर्चा हुई। साथ ही हड़ताल वापस लेने को लेकर भी समाधान निकाला गया है।
इस बैठक में 32 संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। देवेंद्र फडणवीस ने साफ शब्दों में कहा कि बिजली विभाग सहित सरकारी कंपनियों का निजीकरण किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि सरकार बिजली विभाग में 50 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है।
ये भी पढ़ें..बढ़ती ठंड के बीच राजनीतिक दलों की यात्राओं से चढ़ा बिहार…
इस बैठक में चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक के बाद बिजली विभाग के सभी संगठनों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। दरअसल, बुधवार को सुबह से ही बिजली विभाग के 32 संगठनों ने 86 हजार कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे। इससे कई विद्युत उत्पादन केंद्रों में विद्युत उत्पादन ठप हो गया था और सात जिलों में बिजली सेवा बाधित हो गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)