Home देश आखिर किस तरह से तैयार किया जाता है एग्जिट पोल, जानें इसके...

आखिर किस तरह से तैयार किया जाता है एग्जिट पोल, जानें इसके बारे में

नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब) में मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं। यूपी में आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहीं अन्य सभी राज्यों में मतदान हो चुका है और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। ऐसे में अब परिणाम को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के दिलों की धड़कने तेज हो गयी है।

वहीं जनता भी यह जानने के लिए बेताब है कि अगली सरकार किस दल की बनेगी। यूपी में अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं और वोटिंग संपन्न होते ही एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सही होंगे या गलत यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें..सोना-चांदी की कीमत में जोरदार उछाल, लगाया जा रहा ये अनुमान

आखिर कैसे तैयार होता है एग्जिट पोल?
मतदान होने के बाद सर्वे एजेंसियां एग्जिट पोल जारी करती है। सर्वे एजेंसियां मतदाताओं से हुई बातचीत के आधार पर बनाये गये डेटा से एग्जिट पोल तैयार करती हैं। एजेंसियां मतदान करने के बाद मतदाताओं से उनके दिये गये वोट को लेकर सवाल करती है और उनका मत भी लेती है। इसी मत के आधार पर एग्जिट पोल तैयार होता है। एग्जिट पोल से चुनाव के परिणामों का आकलन भी होता है। बाद में इन्हीं एग्जिट पोल का प्रसारण किया जाता है। लेकिन किसी भी सर्वे एजेंसी का एग्जिट पोल तभी सार्थक होता है जब चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आ जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version