मुंबईः बॉलीवुड के अन्ना के नाम से फेमस सुनील शेट्टी की लाडली बेटी अथिया शेट्टी जल्द ही क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों पिछले तीन साल से ज्यादा समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो दोनों परिवार इस शादी को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसी साल सर्दी के मौसम में राहुल और अथिया की शादी करने का मन बना चुके हैं। जानकारी के मुताबिक शेट्टी परिवार ने अपनी लाडली की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
ये भी पढ़ें..सिविल सेवा दिवस पर पीएम मोदी लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के…
उल्लेखनीय है कि सुनील शेट्टी का जन्म जहां मंगलोर के मुल्की में एक मंगलोरियन तुलु-भाषी परिवार में हुआ था, वहीं दूसरी तरफ के. एल राहुल भी मंगलोर से हैं जिसके चलते दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति- रिवाज से होगी। हालांकि, दोनों परिवारों की तरफ से इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)