एक माह बाद स्कूलों में लौटी रौनक तो बाजार भी हुए गुलजार, इस राज्य में नाइट कर्फ्यू भी खत्म

60

पटनाः कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के बाद सोमवार से बिहार के शिक्षण संस्थानों और बाजारों में रौनक लौट गई। करीब एक महीने के बाद स्कूल, कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति हुई। वहीं मॉल और दुकान, प्रतिष्ठान भी सामान्य रूप से खुले। बिहार में नाइट कर्फ्यू भी समाप्त कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद राज्य में सोमवार को शिक्षण संस्थान खोल दिए गए। आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय और कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता से खुले जबकि 9वीं और उसके उपर के स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुले।

बिहार में रविवार को आपदा प्रबंधन समूह की हुई बैठक में पाबंदियों में ढील देने का निर्णय लिया गया था। राज्य में मॉल, जिम, सिनेमा हॉल, पार्क और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी खोल दिए गए हैं। नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है जबकि दुकानों के खुलने की पाबंदी भी समाप्त कर दी गई है। दुकानों में हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

ये भी पढ़ें..अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में फिर बारिश के आसार

शादी, विवाह के अलावा श्राद्ध कार्यक्रम में 50 की जगह अब 200 लोगों की उपस्थिति रहेगी। धार्मिक स्थल भी अब सामान्य रूप से खुलेंगे। हालांकि शादी, विवाह की सूचना तीन दिन पहले स्थानीय थाने को देनी होगी। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुलेंगे। राज्य सरकार के दफ्तरों में कोरोना टीका ले चुके लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा। यह गाइडलाइन 13 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)