Home देश 560 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी, 8 हजार...

560 दिनों बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में आयी कमी, 8 हजार से कम मिले मरीज

नई दिल्लीः भारत में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले सामने आए जबकि 306 लोगों की मौतें हुई हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को दी। बीते 24 घंटे में 306 लोगों की मौत के साथ ही अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,75,434 हो गई है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,464 लोगों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,22,795 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। भारत में कोरोना वायरस के 92,281 सक्रिय मामले हैं, जो 560 दिनों में सबसे कम है। देशभर में बीते 24 घंटे में कुल 11,89,459 कोरोना टेस्ट किए गए। इसी के साथ भारत में कोरोना टेस्ट ती संख्या बढ़कर 65.58 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें-हैप्पी बर्थडेः कुली से बस कंडक्टर और फिर फिल्म इंडस्ट्री के ‘थलाइवा’ बनने तक काफी प्रेरक रहा रजनीकांत का सफर

भारत में एक दिन में 89,56,784 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई। इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज रविवार सुबह तक 132.93 करोड़ तक पहुंच गया है। यह सत्र में 1,38,52,959 के माध्यम से हासिल किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार सुबह तक 17.93 करोड़ से ज्यादा अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version