अफगानिस्तान के चक्रवात का देश के मौसम पर पड़ेगा असर, IMD ने दी ये चेतावनी

0
46
weather-update

मुंबईः अफगानिस्तान और पड़ोसी इलाकों पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है, जिसका असर देश के मौसम पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग ने देश के उत्तरी भाग में अगले कुछ घंटों में बारिश व पहाड़ी इलाकों पर हिमपात की संभावना जताई है। इस मौसम का असर मध्य भारत में भी पड़ेगा।

बता दें कि मौसम वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है, जो पांच दिन तक चलेगा। वहीं विभाग ने लोगों को भी प्रदूषण व मौसम को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है।

नासिक में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान –

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि मुंबई के सांताकू्रज में 15.6 डिग्री, औरंगाबाद में 11.4 डिग्री, पुणे में 11.7 डिग्री, कुलाबा में 17.5 डिग्री, बेलापुर में 16.8 डिग्री ओर बारामती में 11.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है, वहीं नासिक में सबसे कम न्यूनतम पारा 11 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया है। वहीं, वैज्ञानिकों ने मध्य भारत में एक बार फिर मौसम बदलने की चेतावनी दी है। पुणे मौसम विभाग के प्रमुख कृष्णानंद होसालिकर ने बताया कि उत्तर भारत में ठंड के लौटने की संभावना है, जिसका असर मध्य भारत के मौसम पर भी पड़ेगा। वहीं, महाराष्ट्र में भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। महाराष्ट्र के नासिक, जलगांव समेत विदर्भ के कुछ जिलों में आगामी दो दिनों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी, वहीं शुक्रवार से दो फरवरी तक विदर्भ, मराठवाडा और आस-पास के इलाकों में बेमौसम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें..अंधेरे में डूबा Pakistan, ग्रिड फेल होने से इस्लामाबाद समेत कई शहरों की बत्ती हुई

इन राज्यों में बारिश की संभावना –

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब के कई हिस्सों में सोमवार से हल्की बारिश होगी, जो दो से तीन तक जारी रह सकती है। वहीं 24 से 26 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 24 घंटों में घना कोहरा देखा जा सकता है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में तेज बारिश व हिमपात का अनुमान है, जिसे लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलवा मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)