फिर भूकंप के तेज झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, लोगों में मची अफरा-तफरी

40
earthquake
earthquake

अफगानिस्तानः अफगानिस्तान के फैजाबाद में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार को लगे भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है। भूकंप फैजाबाद से 89 किलोमीटर पूर्व दिशा में आया और इसकी गहराई 112 किलोमीटर थी।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को 4 बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। इसकी तीव्रता 5.1 थी। भूकंप से कितना नुकसान हुआ है, अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यूएन ऑफिस फॉर कोआर्डिनेशन ऑफ ह्यूमैनिटेरियन अफेयर्स के अनुसार अफगानिस्तान में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग भूकंप के उच्च तीव्रता वाले प्रभाव वाले क्षेत्रों में रहते हैं। एक लाख से ज्यादा लोग इससे सीधे प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, भारतीयों को दी…

इससे पहले 22 जून को पश्चिमी-पूर्वी अफगानिस्तान में भूकंप आया था। इसमें काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद 18 जुलाई को भी भूकंप के झटके लगे थे। इसकी तीव्रता 5.1 थी। 22 जून को आए भूकंप में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…