खेल Featured

PAK vs AFG: वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

PAK-vs-AFG PAK vs AFG : अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले अफगानिस्तान ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब बाबर आजम की टीम आसानी से हार गई है। अफगानिस्तान के सामने 283 रन का लक्ष्य था। अफगानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं इस जीत के बाद अफगानी टीम ने अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। इस मैच से पहले अफगानिस्तान की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर थी, लेकिन अब वह छठे स्थान पर पहुंच गई है।

इब्राहिम जादरान ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान के 282 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने शानदार शुरुआत की। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 130 रन की पार्टनरशिप हुई। रहमानुल्लाह गुरबाज 53 गेंदों में 65 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। जबकि इब्राहिम जादरान को हसन अली ने आउट किया। इब्राहिम जादरान ने 113 गेंदों में 87 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। अफगानी टीम को दूसरा झटका 190 रन के स्कोर पर लगा। ये भी पढ़ें..World Cup 2023: भारत के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, विश्व कप से ये दिग्गज हुआ बाहर इसके बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों खिलाड़ियों के बीच 96 रनों की साझेदारी हुई। रहमत शाह ने 84 गेंद पर 77 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 45 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और हसन अली को 1-1 सफलता मिली। लेकिन इसके अलावा बाकी पाकिस्तानी गेंदबाजों ने निराश किया। हारिस रऊफ, उसामा मीर, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को कोई सफलता नहीं मिली। अफगानी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने खेली 74 रनों की पारी

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी 7 विकेट पर 282 रनों का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 58 ,इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने 40 -40 रनों का योगदान दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)