AFG vs NZ : बारिश की भेंट चढ़ा अफगान‍िस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच, भारत की धरती पर पहली बार हुआ ऐसा

22
afg-vs-nz-greater-noida-test

AFG vs NZ Greater Noida Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच पांचवें दिन बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया। ग्रेटर नोएडा में आयोज‍ित इस टेस्ट को मैच को लगातार बारिश के कारण अधिकारियों ने रद्द कर दिया। दरअसल शहर में पिछले सप्ताह लगातार बारिश हुई थी और मैदान पर खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण नमी वाले आउटफील्ड के कारण पहले दो दिन खेल बाधित रहा था। फिर, आखिरी तीन दिनों में बारिश ने बाधा डाली और मैच को बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा।

AFG vs NZ : भारत की धरती पर पहली बार हुआ ऐसा

ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफ़गानिस्तान-न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच 91 साल में भारतीय धरती पर पहला ऐसा टेस्ट मैच था जिसे पूरी तरह से रद्द करना पड़ा। भारत ने पहली बार 1933 में मुंबई (जिमखाना ग्राउंड, बॉम्बे) में टेस्ट मैच की मेज़बानी की थी। उसके बाद, भारत में आयोजित किसी टेस्ट मैच में यह पहली बार हुआ है कि मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः- IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

शनिवार को श्रीलंका दौरे पर रवाना होगी न्यूजीलैंड

हालांकि मौजूदा टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है, लेकिन इसने कीवी टीम को आने वाले महीनों में श्रीलंका और भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों के अनुकूल होने का मौका दिया। न्यूजीलैंड अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी। ये टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट वोर्ट ने कहा, ” नोएडा में बारिश के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच पांचवें दिन रद्द कर दिया गया है। अब न्यजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों के लिए कल श्रीलंका के लिए रवाना होगी।”

AFG vs NZ : टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार हुआ ऐसा

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित यह मैच खराब मौसम और कुप्रबंधन के कारण नहीं हो पाया। मैदान और पिच को ढकने के लिए टेंट हाउस से कवर (मैट) और पंखे भी लाए गए थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सात बार ही ऐसा हुआ है जब एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द हुआ हो। पिछली बार ऐसा 26 साल पहले 1998 में हुआ था। उस समय भी न्यूजीलैंड की टीम को डुनेडिन में भारत के खिलाफ खेलना था। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)