Aligarh: AMU कैंपस में दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

34

aligarh-advocate-shot-dead

अलीगढ़ः जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू कैंपस) में बुधवार को एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने सुरक्षा को लेकर सिविल कोर्ट के बाहर जाम लगाकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिवक्ता की हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि जमालपुर निवासी अधिवक्ता अब्दुल मुगीस बुधवार को घर से कोर्ट जा रहे थे। एएमयू कैंपस के डेंटल विभाग के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी पर परिजन घायल अवस्था में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अब्दुल मुगीस की मौत पर सभी वकील हत्यारों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग को लेकर सिविल कोर्ट के बाहर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर एसएसपी समेत तमाम अधिकारी पहुंच गये।

ये भी पढ़ें..Kerala Name Change: केरल का बदल जाएगा नाम, विधानसभा में प्रस्ताव…

एसएसपी ने बताया कि वकील के भाई से पता चला है कि अधिवक्ता अब्दुल मुगीस प्रॉपर्टी का भी काम करते थे। आशंका जताई जा रही है कि उसी को लेकर अधिवक्ता की हत्या की गयी है। अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। हत्यारों की गिरफ्तारी और अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग को लेकर सभी अधिवक्ता काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)