मध्य प्रदेश हेल्थ

डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Advisory issued to prevent dengue and malaria भोपालः मच्छर जनित बीमारी डेंगू और मलेरिया (Dengue and malaria) से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एडवाइजरी जारी की। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि जिले में इन बीमारियों से बचाव के लिए लगातार जन जागरूकता का काम किया जा रहा है। मच्छर जनित रोगों में मलेरिया सबसे प्रचलित रोग है। यह रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। ठंड लगना और बुखार मलेरिया के मुख्य लक्षण हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मलेरिया की जाँच एवं दवाएँ निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं से संपर्क करके भी जांच कराई जा सकती है। मलेरिया के उपचार के लिए प्रामाणिक एवं सुरक्षित औषधियाँ उपलब्ध हैं।

3-10 दिनों तक चल सकता है संक्रमण काल

बताया गया कि मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू की सही समय पर पहचान न हो तो यह घातक रूप ले सकती है। यह बीमारी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। जब एडीज मच्छर किसी डेंगू के मरीज को काटता है तो वह उस मरीज का खून चूस लेता है। डेंगू का वायरस खून के साथ मच्छर के शरीर में भी प्रवेश कर जाता है। कुछ और दिनों तक मच्छर के शरीर में डेंगू का वायरस विकसित होता रहता है। जब डेंगू वायरस वाला मच्छर किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो यह उस व्यक्ति के शरीर में डेंगू वायरस पहुंचा देता है। इस तरह व्यक्ति डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाता है और कुछ दिनों के बाद डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। जिस दिन डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है, उसके लगभग 3-5 दिन बाद ऐसे व्यक्ति में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। यह संक्रामक काल 3-10 दिनों तक भी चल सकता है।

डेंगू बुखार के लक्षण

लक्षण डेंगू बुखार के प्रकार पर निर्भर करते हैं। डेंगू बुखार तीन प्रकार का होता है। साधारण डेंगू बुखार, डेंगू रक्तस्रावी बुखार, डेंगू शॉक सिंड्रोम, अगर तुरंत इलाज शुरू न किया जाए तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार, डेंगू शॉक सिंड्रोम जानलेवा साबित हो सकता है। चिकनगुनिया भी एडीज मच्छर से होने वाली बीमारी है। यह भी पढ़ेंः-Dheeraj Sahu Case: सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, मांगे जवाब इस बीमारी के लिए लक्षणात्मक उपचार प्रदान किया जाता है। मच्छरों को पनपने से रोकना और खुद को मच्छरों से बचाना इन बीमारियों से बचने का सबसे आसान तरीका है। जल जमाव को रोकना, आसपास के वातावरण में स्वच्छता बनाना, मच्छरदानी का उपयोग करना आदि बहुत ही सरल उपाय हैं जो मच्छरों और उनसे होने वाली बीमारियों से बचा सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)