PGI में जल्द होगा एडवांस पीडियाट्रिक और हार्ट सेंटर का शिलान्यास

0
5

लखनऊः 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों और किशोरों की संख्या कुल आबादी की लगभग 40 फीसदी है। बच्चों और किशोरों की इस तादात को देखते हुए PGI में एक एडवांस्ड पीडियाट्रिक मेडिकल सेंटर की जरूरत है। ऐसे में जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा।

पहले चरण में 308 बेड का होगा अस्पताल

पीजीआई के निदेशक आरके धीमान ने बताया कि संस्थान की कई शाखाओं में बाल रोग विशेषज्ञ जैसे मेडिकल, सर्जिकल, क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी, यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, मेडिकल जेनेटिक्स, क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नियोनेटोलॉजी और बाल चिकित्सा सर्जरी आदि विभाग पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस सेंटर का करीब 19910.52 लाख रुपए का बजट है। पहले चरण में 308 बेड का अस्पताल, प्रशासनिक भवन, फैकल्टी कक्ष आदि तैयार होगा, जबकि दूसरे चरण में 265 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..चंद्रिका देवी मंदिर का होगा भव्य सौंदर्यीकरण, 8.85 करोड़ रुपये से संवरेगा परिसर

इन विभागों का होगा निर्माण

पहले चरण में बच्चों के उपचार से जुड़े 12 विभाग शुरू होंगे और दूसरे चरण में 11 विभाग बनाया जाएगा। इसमें पीडियाट्रिक आंकोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, इंडोक्राइन, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, आर्थापेडिक्स आदि विभाग होंगे। पहले चरण के तहत जनरल पीडियाट्रिक्स, पल्मोनरी यूनिट, न्यूरोलॉजी यूनिट, ऑन्कोलॉजी, डेवलपमेंटल पीडियाट्रिक्स यूनिट, सोशल पीडियाट्रिक्स यूनिट, कार्डियोलॉजी यूनिट, एनेस्थीसिया, क्रिटिकल केयर और रेडियोलॉजी यूनिट मेडिकल जेनेटिक्ट यूनिट डे केयर यूनिट, इमरजेंसी, नियोनेटोलॉजी, गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, सर्जरी यूनिट की शुरुआत होगी।

इसके अलावा सलोनी हार्ट फाउंडेशन के तहत करीब 500 करोड़ का हार्ट सेंटर भी बनेगा। जिससे बच्चों से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज एक ही जगह पर मिल सकेगा। करीब 10 हजार बच्चों को जो जन्मजात दिल की बीमारियों से ग्रसित हैं, उनका यहां बेहतर इलाज किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)