Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डभाईजान के फैंस का इंतजार खत्म, शुरू हुई फिल्म ‘किसी का भाई...

भाईजान के फैंस का इंतजार खत्म, शुरू हुई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग

actor-salman-khan

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर के बाद सलमान के फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, ट्रेलर रिलीज से पहले ही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

करीब चार साल बाद सलमान खान बड़े पर्दे पर आएंगे। इसलिए कहा जा रहा है कि भाईजान की इस फिल्म का फैंस में जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की एडवांस बुकिंग लंदन में शुरू हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया और कुछ यूरोपीय देशों में टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिडिल ईस्ट में भी जल्द ही एडवांस बुकिंग शुरू होने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें..Akshay Kumar के हाथ से निकली ‘Rowdy Rathore 2’, अब ये…

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारत में ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग कब से शुरू होगी। हालांकि, मेकर्स ने भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 17 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है। सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ तमिल फिल्म ‘वीरम’ का रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी, शहनाज गिल और मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी हैं। यह साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें