Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशDharamshala: HPU रीजनल सेंटर में प्रवेश शुरू, इन विषयों में मांगे गए...

Dharamshala: HPU रीजनल सेंटर में प्रवेश शुरू, इन विषयों में मांगे गए आवेदन

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला (HPU regional centre) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। रीजनल सेंटर में पीजी के विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए छात्र 26 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक प्रो. डीपी वर्मा ने बताया कि संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास और लोक प्रशासन विषयों में एमए। और एम.कॉम, एम.एससी.गणित, एमबीए, एम.सी.ए. वहीं एलएलबी विषयों में प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था और संबंधित विषय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे विद्यार्थी उपरोक्त विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..Mandi: शहर में जलापूर्ति व्यवस्था शुरू, आज शाम से नलों में आएगा साफ पानी

इन विषयों में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा

उन्होंने बताया कि सत्र 2023-24 में एम.एससी. भूविज्ञान और पीजीडीसीए प्रवेश योग्यता के आधार पर होगा। उन्होंने बताया कि इन विषयों में प्रवेश परीक्षा न होने के कारण पिछली कक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। इन विषयों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 26 जुलाई शाम 5 बजे तक क्षेत्रीय केंद्र पर भी जमा करा सकते हैं।

डीपी वर्मा ने कहा कि उपरोक्त सभी विषयों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU regional centre) की वेबसाइट से प्रोस्पेक्टस एवं प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों सहित प्रवेश पत्र 26 जुलाई शाम 5 बजे तक क्षेत्रीय केंद्र मोहली खनियारा, धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें