प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

विधान परिषद चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू, चार फरवरी को जारी होगी अधिसूचना

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधान परिषद के वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधान परिषद की 7 मार्च को रिक्त हो रही 36 सीटों के लिए शुक्रवार को चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई। जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर कौशल राज शर्मा ने शनिवार को बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए चार फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तिथि 11 फरवरी है।

नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी और नाम वापसी 16 फरवरी को होगी। मतदान तीन मार्च को सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के तीनों जिलों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। मतगणना 12 मार्च को होगी। पिछले चुनाव में तीनों जिले में कुल 4343 मतदाता रहे, जिसमें भदोही के 1215, वाराणसी के 1656 और चंदौली के 1472 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी सीट पर लम्बे समय से माफिया बृजेश सिंह परिवार (कपसेठी हाउस) का दबदबा रहा है।

यह भी पढ़ेः आयुष्मान भारत से जुड़े रेलवे के 695 अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र, आम लोगों को भी मिलेगा फायदा

इस समय बृजेश सिंह इस क्षेत्र का विधान परिषद में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसके पहले इस सीट से पत्नी अन्नपूर्णा सिंह चुनी गईं थी। इस सीट पर बृजेश के भाई दिवंगत उदयनाथ सिंह चुलबुल भी अपने जीवन काल में काबिज रहे। चुनाव में सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के साथ शहरी निकायों के प्रतिनिधि मतदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी कोटे की इन 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 30 सीटों के लिए तीन मार्च को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में छह सीटों के लिए सात मार्च को मतदान की तारीख निर्धारित है। पहले चरण की अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी, जबकि दूसरे चरण की छह सीटों की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी। दोनों चरणों की मतगणना एकसाथ 12 मार्च को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)