Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ढहाया 106 दुकानों वाला...

अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ढहाया 106 दुकानों वाला मार्केट

Madhya Pradesh, Nov 08 (ANI): District Administration today demolished an illegal construction belonging to Computer Baba in Indore on Sunday. (ANI Photo)

रतलाम: माफियाओं के अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान जिले के ढोढर में फोरलेन के किनारे स्थित 106 दुकानों वाला मार्केट ढहा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल गांव में तैनात रहा।

पहले माफिया अभियान में अवैध धंधों से लाभ कमाकर बनाई गई संपत्तियों को लेकर प्रशासन व पुलिस के स्तर पर जानकारी जुटाई गई। जानकारी मिली कि जिले में माफियाओं ने ड्रग्स, अवैध शराब, फिरौती वसूली आदि से की गई कमाई को प्रापर्टी, कालोनियों आदि में निवेश किया है। इसके आधार पर आगे कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन से ऐसे माफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई करने के विशेष निर्देश हैं, जिससे आर्थिक तौर पर भी माफियाओं का जाल खत्म किया जा सके। सामान्य मामलों से हटकर जिला प्रशासन ऐसे ही बड़े मामलों पर ध्यान दे रहा है। इसी कड़ी में ढोढर में रविवार अवकाश के दिन प्रशासन और पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 106 दुकानों के अवैध काम्प्लेक्स को जेसीबी, पोकलेन और अन्य संसाधनों की मदद से जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान काम्प्लेक्स क्षेत्र में सभी का प्रवेश वर्जित रखा गया और बड़ी संख्या में पुलिस बल चप्पे–चप्पे पर तैनात रहा।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2021: अनुभवी चेन्नई के सामने दिल्ली के लड़ाके, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

इससे पहले शनिवार रात में एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापत, जावरा एसडीओपी रवींद्र बिलवाल, रिंगनोद टीआइ दर्शना मुजाल्दा आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह की जाने वाली कार्रवाई की रूपरेखा तय की। रात में ही ग्राम पंचायत की ओर से नोटिस जारी कर सुबह आठ बजे तक दुकानें खाली करने के लिए कह दिया गया था। जिसके बाद कई दुकानें रात में खाली कर दी गईं, तो कुछ से सामान की ढुलाई सुबह तक होती रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें